चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत जिले का गांव हलालपुर आज गोलियों की गूंज से दहल गया। अज्ञात हमलावरों ने आज नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार को हलालपुर की सुशील कुमार रेसलिंग एकेडमी में हुई। घटना में निशा और उसके भाई सूरज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां धनपति की हालत गंभीर है और उन्हें रोहतक पीजी आई रेफर किया गया है।
गोली मारने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भेजा है। खरखोदा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि निशा ने पिछले सप्ताह ही बेलग्रेद में आयोजित रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह मेडल उन्हें वर्ल्ड अंडर-23 रेसलिंग चैंपियनशिप के 65 किग्रा भारवर्ग में हासिल हुआ था। वे हाल ही में देश वापस लौटी थीं।