जालंधर (हर्ष मेहरा)। जालंधर के वार्ड नंबर 60 के कौसलर पर एक व्यक्ति को किडनैप करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत थाना नंबर 3 में दी गई है। यहां पर शिकायत के बाद खूब हंगामा हुआ। इस मामले में जब वार्ड नंबर 60 के कौसलर अवतार सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि जो किडनैपिंग के आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं।
मियां अजमल जादू टोणे का काम करता है और इसके ऊपर एक लाख रूपए की देनदारी है, पैसे न देने पड़े इस कारण मेरे ऊपर किडनैपिंग का आरोप लगाया जा रहा है। यह आरोप बिलकुल बेबुनियाद हैं। इस बारे में जब शिव सेना के नेता नरेंद्र से बात की गई तो थापर ने बताया कि अगर कोई लेन-देन की बात थी तो कानून के हिसाब से की जा सकती थी, खुद व्यक्ति को किडनैप करने की क्या जरूरत थी। खबर लिखे जाने तक थाने में हंगामा जारी था।