जालंधरः Mehar Chand Polytechnical College में Principal डॉ. जगरूप सिंह की अगुवाई में Robotics Championship पर सेमिनार करवाया गया। सेमिनार विभाग के मुखी कश्मीर कुमार की अगुवाई में इलैक्ट्रिकल विभाग की ओर से कंवरप्रीत सिंह पुष्पा गुजराल साइंस सिटी की मदद से करवाया।
इस मौके इंजीनियर कंवरप्रीत सिंह व उनकी टीम ने विद्यार्थियों को नई तकनीकों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 सिंतबर को साइंस सिटी में रोबोटिक्स चैंपियनशिप मुकाबले करवाए जा रहे है। जिसमें रोबो सूमो फाइट और रोबो आफ रोडिंग के मुकाबले करवाए जाएंगे। जिसमें विद्यार्थी भाग ले सकते और अपनी प्रतिभा की निखार सकते है। इस सेमिनार में इलेक्ट्रिकल विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद था।