निगम चुनाव से पहले शहर मे किसकी शह पर सक्रिय हुए सट्टेबाज ?
जालंधर (ens) : महानगर मे कुछ दिनों से अवैध लॉटरी की दुकाने सरेआम खुलनी शुरू हुई नजर आ रही है। जिसका खुलासा encounter news ने प्राथमिकता से किया था । जिसमे west हलके मे दर्जन के करीब लॉटरी की दुकाने खुली पाई गई थी। हालांकि लगने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानों से सट्टेबाजों को पकड़कर मामला भी दर्ज किया था।
जिसके बावजूद शहर मे अवैध लॉटरी का कारोबार बंद नहीं हुआ। उल्टा North और central हलके मे भी सट्टेबाजों ने लॉटरी की दुकाने खोल ली। जिसकी ज्वलंत उदाहरण आज उस समय देखने को मिली जब सेंट्रल हलके के थाना 2 के अधीन पड़ते वर्कशॉप चौक के नजदीक खुली लॉटरी की दुकान पर पुलिस की रेड पड़ी। पुलिस ने मौके से मोहित अरोड़ा वासी न्यू कॉलोनी गोपाल नगर सहित 5 सट्टेबाजों को काबू कर लिया। हैरानी की बात है कि यह दुकान थाना 2 की परिसर से ज्यादा दुरी पर नहीं है। इतना ही नही थाना 2 की परिसर मे cia स्टाफ भी स्थित है।
गौरतलब है कि निगम चुनावो को लेकर पहले ही सभी राजनितिक खेमो मे गर्मी बड़ती दिखाई दे रही है। ऐसे मे यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों मे शहर मे सक्रिय हुए अवैध लॉटरी का कारोबार किस खेमे की शह पर खुला। एक बार पहले भी अवैध लॉटरी के गोरखधंधे ने शहर की राजनीति मे तूफ़ान ला दिया था। जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी थी।