
जालंधर: विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजंटों द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। ताज़ा मामला महानगर के अर्बन स्टेट फेस 2 से सामने आया है, जहां न्यूजीलैंड का फर्जी मैडीकल और जाली ऑफर लेटर देकर फिल्लौर के पांच लोगों से ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इस एजेंट पर करीब 7 लोगों से फाइल चार्ज करके, जाली ऑफर लेटर और फिर मैडीकल करवाने के नाम पर भी लाखों रुपए ठगने के आरोप लगे है। पुलिस को दी शिकायत में गुरचरण सिंह ने बताया कि उन्होंने अर्बन स्टेट फेस टू में स्थित एक एजेंट से न्यूजीलैंड जाने की बात की थी। पहले तो उससे 2000 रुपए लिए और उसके बाद एक बार 4000 और फिर मेडिकल के लिए सभी 5 लोगों से 25000 लिए थे ।
जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रैवल ऐजंट के ने करीब आधा दर्शन लोगों से फाइल, मेडिकल और ऑफर लेटर के नाम पर लाखों रुपए बटोर लिए जिसके बाद पता चला कि मेडिकल और जाली ऑफर लेटर देकर इस ट्रैवल एजेंट ने उनसे ठगी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।