जालंधर (वरुण)। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रियाज अहमद खान एवं जौहर अहमद मलिक के रूप में हुई है।
ट्रांसपोर्ट नगर से एसओयू के प्रभारी एसआई अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा पकड़े गए इन दोनों युवकों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दोनों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, ताकि उनसे भारी मात्रा में बरामद की गई हैरोइन को लेकर पूछताछ की जा सके।