WWE Main Event चैंपियन के लिए बढ़ा खतरा, मैच में हुए ये बदलाव
WWE Saturday Night’s Main Event गुंथर और फिन बैलर के बीच होने वाला था लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर दिया है
RAW में फिन और गुंथर के बीच सैगमेंट देखने को मिला था जिसके चलते रॉ के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने मेन इवैंट को बदलने की बात कही
फिन बैलर का WWE Main Event वर्ल्ड हैवीवेट चेंपियन में गुंथर के साथ होने वाला मैच अब ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया है
अब डेमियन प्रीस्ट भी मैच का हिस्सा होंगे। बता दें, डेमियन समन सलैम 2024 में वर्ल्ड टाइटल जीतते-जीतते रह गए थे
वॉर गेम्स में प्रीस्ट को जीतने से रोकने वाले फिन अपने दोनों विरोधियों से मुकाबला करते नजर आएंगे जो काफी रोमांचक होगा
गुंथर के लिए भी मैच में खतरा बढ़ गया है क्योंकि ट्रिपल थ्रेट मैच में वो बिना पिन हुए भी अपना टाइटल गंवा सकते हैं
बता दें, 25 जुलाई 2016 को अपने 35वें जन्मदिन पर Raw में शामिल हुए फिन अपने खेल प्रदर्शन से कई फैंस बना चुके हैं