दिल्लीः पान खाने की परंपरा भारत में शुरू से चली आ रही है। बहुत से लोग पान खाने के शौकिन होते हैं। इन दिनों मार्केट में कई वैरायटी के पान मिल रहे हैं, जैसे- चॉकलेट पान, मीठा पान और फायर पान। इसमें फायर पान काफी ट्रेंड में चल रहा है। अगर आप भी इस पान का सेवन ज्यादा करते हैं, तो सावधान हो जाएं। दरअसल इससे आपके पेट में कई समस्या उत्पन्न हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी रसायन या व्हाइटनर गैस्ट्राइटिस और डुओडेनाइटिस, पेट और डुओडेनम की सूजन का कारण बन सकता है। विशेष रूप से यह मौजूदा एसिड पेप्टिक विकारों को बढ़ाता है, जिस वजह से हमारे पेट की टिशु को नुक्सान पहुंचाने का काम करता है। फायर पान बनाने के लिए लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल होता है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है। जिससे सेवन के बाद हमारे पेट की टिशू डैमेज हो सकती है। इसलिए छोटे बच्चों को इस तरीके का पान का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी पाचन तंत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है और बड़े लोगो को भी इस प्रकार के पान का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए।