नई दिल्ली। देश में दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1377 नए मामले सामने आए जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई। वहीं दिल्ली में 496 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 63 ओमिक्रॉन केस मिले हैं, जो किसी भी राज्य में एक दिन में मिले ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन केस की कुल संख्या 165 हो गई है। उधर, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 438 हो गए हैं।
वहीं, दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है जबकि दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता पर संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गए हैं। शादी और अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों की अनुमति दी गई है। ‘येलो अलर्ट’ के तहत सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहारी आयोजनों से जुड़े अन्य सभी प्रकार के जमावड़े पर रोक रहेगी।