नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया के बाद आज से Airtel के रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए हैं. टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ाने का ऐलान किया था. नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, एयरटेल का सबसे सस्ता 79 रुपये रुपये का प्लान आज से 99 रुपये का हो गया है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इस प्लान में आपको 200 एमबी का डेटा और 1 पैसा प्रति सेकंड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
219 रुपये की कीमत वाला प्लान 265 रुपये का हो गया है. 249 रुपये का प्लान 299 रुपये और 298 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 359 रुपये में मिलेगा. एयरटेल का सबसे पॉपुलर 598 रुपये वाला प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको 719 रुपये में खर्च करने होंगे.
84 दिनों की वैधता वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब कम से कम 455 रुपये होगी. 598 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये होगी और 698 रुपये के प्लान की कीमत 839 रुपये कर दी गई है.
एयरलेट ने अपने सालाना प्रीपेड प्लान के दाम भी बढ़ा दिए हैं. 365 दिनों की वैधता वाले 1,498 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 1,799 रुपये में मिलेगा. वहीं, अब 2,498 रुपये का प्लान 2,999 रुपये में मिलेगा.
एयरटेल ने तमाम टैरिफ के साथ टॉपअप प्लान के दाम भी बढ़ा दिये हैं. 48 रुपये वाला टॉप अब 58 रुपये में, 98 रुपये का टॉपअप बढ़ाकर 118 रुपये और 251 रुपये का टॉपअप 301 रुपये का कर दिया है.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कल 25 नवंबर से सभी प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक इजाफा कर दिया था. इस बढ़ोत्तरी के बाद Vodafone Idea ग्राहकों को पहले से लगभग 25 फीसदी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.