नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। गांगुली कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं। गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी। गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। मालूम हो कि इन दिनों देश भर में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं।
सौरव गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे। उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।’’ गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।
हाल के दिनों सौरव गांगुली लगातार सुर्खियों में रहे हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बयान था जिससे भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया था. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को अचानक वनडे टीम के कप्तान से हटा दिया गया और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई। सौरव गांगुली ने बाद में खुलासा किया था कि उन्होंने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। लेकिन विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के दावे का खंडन कर दिया।
विराट कोहली ने कहा कि उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने का कोई अनुरोध नहीं किया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन से डेढ़ घंटे पहले उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की सूचना मिली। गांगुली-कोहली विवाद में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रवैये को गलत ठहराया।