
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन ने दहशत मचा रखी है। भारत में इसे लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। कई राज्यों ने विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर कई तरह की शर्तें राज्य में प्रवेश करने को लेकर लगा दी हैं। इस बीच देश में कई जगहों पर कोरोना के मामले फिर से मिलना शुरू हो रहे हैं, जो कुछ समय से थमे हुए थे। ओडिशा के एक सरकारी स्कूल में कोरोना वायरस ने हमला किया। स्कूल की 25 लड़कियों को कोरोना वायरस हुआ है।
ओडिशा के चमकपुर में स्थित गर्ल्स हाई स्कूल स्थित है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल की 25 स्कूली छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं। स्कूल प्रशासन ने बताया कि टेस्ट में 25 लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इनकी हालत स्थिर है। इलाज चल रहा है। मयूरभंज के डॉ. रुपवानू मिश्रा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। इलाज डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि कुछ ही दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आने लगे हैं। अन्य स्कूलों के बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि अभी आंकड़ों में इतना बड़ा कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामले 10 हज़ार से भी कम मिल रहे हैं। ये स्थिति 540 दिन पहले थी। देश में तीसरी लहर की भी आशंका है, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर इतनी खतरनाक नहीं होगी।
