बठिंडाः बरनाला के चंडीगढ़ रोड पर नशे में धुत नौजवान द्वारा थार चलाने की वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नौजवान नशे में धुत होकर बरनाला-चंडीगड़ रोड़ पर काले रंग की थार को तेज़ रफ्तार से चला रहा है। नौजवान का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं है, यह गाड़ी रोड़ पर किसी बड़ी घटना का कारण भी बन सकती है।
Punjab: नशे की हालत में गाड़ी चला रहे युवक का वीडियो वायरल#Punjab #BreakingNews pic.twitter.com/K5AbwYYNIX
— Encounter India (@Encounter_India) August 24, 2024
कुछ लोगों ने इस गाड़ी का पीछा कर इसे रोककर देखा कि इसमें बेठा नौजवान पूरी तरह नशे में धुत था, उसकी जेब से नशे के कैप्सूल बरामद किए गए। नशे में धुत नौजवान की थार गाड़ी एक साईड से पूरी तरह टूटी हुई थी, लोगों द्वारा एक्सीडेंट किए जाने की बात भी कहीं जा रही है।