बठिंडा के ALLEN Career Institute में छात्रा के परिजनों ने प्रोफेसर की पिटाई की। घटना की CCTV फुटेज वायरल हुई। पुलिस की जांच जारी है। जानिए पूरा मामला।
बठिंडा: Model Town के फेज 2 में स्थित ALLEN Career Institute में उस समय हंगामा हो गया जब संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने प्रोफेसर की जमकर धुनाई कर दी। यह घटना Institute में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब Social Media पर वायरल हो रही है।
घटना का विवरण और पुलिस की कार्रवाई
सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के SHO हरजोत सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया गया कि ALLEN Career Institute में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने उनकी बेटी के मोबाइल पर गलत संदेश भेजे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: Jalandhar: बलात्कार के आरोपी Travel Agent Sukhchain Singh Rahi का रिमांड खत्म, भेजा जेल
संस्थान के संचालक ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी पहले नहीं थी। आज जब लड़की के परिजन संस्थान में पहुंचे, तो उन्होंने प्रोफेसर को पीटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रोफेसर को तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया है।
घटना की CCTV फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रोफेसर को छात्रा के परिजनों ने किस प्रकार पीटा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस और संस्थान दोनों ही मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई और जाँच के परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।