बठिंडा। पूरे प्रदेश में धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, लेकिन बठिंडा की दाना मंडी में किसान पहुंचे तो सन्नाटा देखने को मिला। जहां, किसान अपनी धान की फसल लेकर मंडी नहीं पहुंचे। जिससे शुरू होने वाली धान की सरकारी खरीद पर संकट आ गया है। मजदूर, आढ़ती और शैलर यूनियन हड़ताल पर है।
सरकार से मजदूरी बढ़ाने की मांग की गई। वहीं मजदूर यूनियन के प्रधान का कहना है कि जब तक मजदूरों की मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक कोई भी मजदूर किसी भी मंडी में काम नहीं करेगा और ना ही किसान की ट्राली से धान को नीचे उतारेंगे। आढ़ती एसोसिएशन ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे।
इधर, मार्केट कमेटी के अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि 10 तारीख तक बठिंडा के अनाज मंडी में धान की फसल आ जाएगी।