बठिंडाः जिले में ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम और कैंटर चालक के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इसके बाद मुलाजिम ने दादागिरी दिखाते हुए चालक को थप्पड़ जड़ दिया। शहर के फौजी चौक के पास से गुजर रहे एक कैंटर चालक को ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जो ट्रैफिक कर्मी चालक को थप्पड़ मारता नजर आ रहा उसकी पहचान रणजीत सिंह के तौर पर हुई है।
उक्त पुलिस कर्मी पहले भी थप्पड़ विवादों में घिर चुका है। पीड़ित कैंटर चालक साहिल कुमार ने बताया कि वो गाड़ी लेकर जब फौजी चौक के पास से गुजर रहा था तो उसे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रोक लिया। कैंटर चालक ने ट्रैफिक कर्मी को गाड़ी के पूरे दस्तावेज भी चेक करवाए। चालक ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं उक्त ट्रैफिक कर्मी ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और जब उसने मोबाइल फोन वापिस मांगा तो ट्रैफिक कर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और कोई बात नहीं सुनी।
दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस कर्मी रणजीत सिंह ने कहा कि कैंटर चालक नो एंट्री में गाड़ी लेकर आया था। वाहन के दस्तावेज मांगने पर उसने कागजातों की फोटो कॉपी दिखाई और बदतमीजी की। ट्रैफिक इंचार्ज मनजीत सिंह ने कहा कि ट्रैफिक कर्मचारी रणजीत सिंह द्वारा कैंटर को बंद कर दिया है। अभी तक किसी भी तरह की कैंटर चालक द्वारा पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।