बठिंडाः शहर के सहिबज़ादा अजीत सिंह रोड़ पर शराब का ठेका खुलने को लेकर दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने इस ठेके को बंद करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा की हम इस रोड़ पर ठेका नहीं खुलने देगें। इसे बंद करवाने के लिए सभी दुकानदारों ने एक मत्ता भी पास किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा के साहिबज़ादा अजीत सिंह रोड़ पर शराब का ठेका खुलने को लेकर दुकानदारों ओर लोगों में रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों ने कहा कि यह रोड़ साहिबज़ादा अजीत सिंह के नाम पर बनाई गई है, इस रोड़ पर हम शराब का ठेका नहीं खुलने देगें।
इस मामले में जिन्होंने शराब का ठेका खोलने के लिए दुकान किराए पर दी थी, उन्होंने कहा कि आप सभी दुकानदार एक मत्ते पर साईन कर दें, मैं यह मत्ता ठेकेदार को सौंप दूंगा। मौके पर पहुंचे सिख जत्थेबंदियां के आगू ने इस शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए वहां पर मौजूद सभी दुकानदारों को एक मत्ते पर साईन करने को कहा ओर शराब के ठेके को बंद करवाने की बात कही।