बठिंडा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बठिंडा शहर पूरी तरह से बंद रहेगा। व्यापारियों और दुकानदारों ने यह फैसला किया है। इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि पार्किंग ठेकेदार की ओर से नियुक्त किए गए टो वैन कर्मचारी हमेशा अभद्र व्यवहार करते हैं और दुकानदारों को गलत तरीके से परेशान करते हैं।
व्यापारियों और दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग ठेकेदारों की ओर से वैन उठाने के लिए रखे गए कर्मचारियों को बंद किया जाए। ठेकेदारों से पार्किंग का ठेका रद्द किया जाए और नगर निगम प्रशासन अपने हाथ में लेकर पार्किंग बनाए। पार्किंग ठेकेदार टो वैन कर्मचारियों की दादागिरी के खिलाफ आज बठिंडा शहर में सभी व्यापारी और दुकानदार एक साथ हैं।