बटालाः श्री गुरु नानक देव जी का विवाह पर्व से पहले पुलिस ओर निगम बटाला की टीम द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की है। कई दुकानदारों ने अपनी दूकानों के बाहर नाजायज कब्ज़ा किया है, जिसके कारण आने जाने वालीसंगत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर कई फुट तक कब्ज़ा किया हुआ था।
साथ ही जिस रास्ते से 10 सितंबर को श्री गुरु नानक देव जी महाराज की शादी की सालगिरह के अवसर पर महान नगर कीर्तन निकालना था उस रास्ते से भी दुकानदारों द्वारा किए गए कब्ज़े को हटवाया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक अधिकारी राजेश कटार ने कहा कि दुकानदारों से अपील की जाती है कि वह सड़को पर किए गए नाजाइज़ कब्ज़ों को हटा दें, अगर उन्होंने एसा ना किया तो पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाई करेगी।