बटालाः जिले के लाइब्रेरी रोड पर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां देर रात बदमाशों द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तोडफोड़ की गई। कार सवार नौजावानों ने बताया कि उनपर पिस्टल तानकर तेज़धार हथियारों से हमला किया गया। नौजवानों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने जाते समय गाड़ी की चाबी भी साथ ले गए।
वहीं इस सबंधी जानकारी देते हुए कार सवार नौजावान प्रिंस ओर साहिल ने बताया कि जेल रोड़ पर एक स्कूल के पास वह गाड़ी में बैठकर खाना खा रहे थे। वहीं दो नौजवान एक्सयूवी गाड़ी के उपर उनके साथ खड़े थे। जब हम वहां से निकलकर हनुमान चौंक की ओर कुछ खाने के लिए निकले तो उन नौजवानों ने एक बुलेट मोटरसाइकिल ओर एक एक्सयूवी गाड़ी पर हमारे पीछे आकर लाइब्रेरी रोड के प्राइवेट अस्पताल के पास गाड़ी से उतरते ही हमपर हमला कर दिया ओर गाड़ी की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी ओर हम पर पिस्टल तान दी। हमने मुशकिल से भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने हमपर आरोप लगाए हैं कि हमने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही हम उन्हें जानते हैं। घटना की सूचना सिटी थाना गुरदासपुर को सूचना दे दी है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपील की हैं कि दोषियों पर सख्त कार्यवाई की जाए।
वहीं मौके पर पहुंची पीसीआर मुलाज़िमों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला सिटी थाने का है, आप उनसे संपर्क करें।