कोलकता में आल इंडिया कारोगेटिड बाक्स मैनवुफैक्चरिंग फेडरेशन के सम्मेलन में दिया सम्मान
बद्दी (सचिन बैंसल)। आल इंडिया कारोगेटिड बाक्स मैनुफैक्चरिंग फेडरेशन गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जैन को प्रदेश में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। फेडरेशन की ओर से कोलकता में तीन दिवस महासम्मेलन हुआ। जिसमें पेपर मिल की ओर से लगातार बढ रहे दाम पर चिंता जताई गई। सम्मेलन में पेपर मिलों से बातचीत कर इसका समाधान निकालने पर चर्चा हुई। गत्ता उद्योग अब नुकसान में कार्य नहीं करेंगे। सम्मेलन में जीएसटी 12 से 18 फीसदी करने पर भी रोष जताया गया। इस बारे में भारत सरकार व जीएसटी कौसिंल को इसे क म करने के लिए पत्राचार करने की फैसला लिया गया।
गत्ता उद्योग संघ के बद्दी इकाई के प्रधान हेमराज चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की नई इनवेस्टमेंट 2017 में 30 फीसदी सब्सिडी लागू थी। जो दिसंबर 20 में समाप्त हो गई। कोरोना काल में उद्योगपति इनवेस्ट नहीं कर पाए थे। इसे बढ़ा कर 2021 दिसंबर तक करने की मांग की गई। सम्मेलन में हिमाचल की ओर से सुरेंद्र जैन, हेमराज चौधरी, नवीन वत्स, रमन अग्रवाल, विशाल गोयल, अजय जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन, आदित्य सूद, गगन कपूर, हेमराज शर्मा, प्रमोद कुमार, अंकुश गोयल, ने भाग लिया।