मंयक गुप्ता ने शानदार 106 रनों की पारी खेली…
बद्दी (सचिन बैंसल)। बद्दी विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित एकलब्य क्रिकेट अंडर 19 के चौथे लीग मैच में आईवीसीए डेराबस्सी टास जीतकर पहले बल्लबाजी करते हुए 33 ओवर में 191 रन पर पर आल आऊट हो गई। जिसमें मिलिंद कंबोज ने 48 रन, रोशन कुमार ने 56 व पुनीत शर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया।
जबाव में टारगेट का पीछा करने उतरी रोपड क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने शुरुआती झगडों से उभरते हुए मयंक गुप्ता के शानदार नाबाद शतक 106 रन की बदौलत 29 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें अनुश परमार ने भी 35 रनों का योगदान दिया। इससे पहले अरशदीप संधू ने 4 व मंयक गुप्ता ने 3 विकेट आईवीएसीए को बडे टारगेट से रोका। आईवीसीए की तरफ से पुनीत शर्मा ने 2 विकेट लिए। मयंक गुप्ता मैच के हीरो रहे जिन्होने डटकर बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके व 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 106 (75 बाल) की नाबाद पारी खेली।