उपभोक्ताओं को बैंक की नई योजनाओं से कराया अवगत…
बद्दी (सचिन बैंसल)। पंजाब नेशनल बैंक बद्दी व नालागढ शाखाओं नें भुड्ड में एक कंप्ज्यूमर मीट का आयोजन किया। जिसमें उपभोक्ताओं को एमएसएमई योजना के बारे में जानकारी दी। बैंक के 6 एस के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया।
बैंक के अंचल प्रबंधक प्रमोद कुमार दुबे ने बद्दी- बरोटीवाला व नालागढ़ के उपभोक्ताओं को बैंक की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पीएनबी बैंक अब निजी बैंक के समान ऋण पर ब्याज लगा रहा है। सभी प्रकार के ऋणों पर पहले से कम ब्याज ले रहे है। और लोग इसका फायदा उठाएं। मंडल प्रमुख संजीव कुमार ने उपभोक्ताओं को आईटी संबंधी जानकारी दी। अरविंद सरोच ने पीएनबी बैंक की योजनाओं का बारे में जानकारी तथा उपभोक्ताओं की शंकाओं को मौके पर ही दूर किया।
पीएलपी के मुख्य प्रंबधक लहरी मल ने भी उपभोक्ताओं की बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बद्दी के मुख्य प्रंबधक राजेश कुमार, नालागढ के रोताश सैणी ने अपने अपने बैंक की गतिविधियों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने कहा कि नालागढ में स्टांप पेपर की किल्लत है। अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उन्हें स्टांप पेपर के लिए 20 किमी दूर बद्दी आना पड़ता है। जिससे उनका समय व पैसा बर्बाद होता है। जिस पर बैंक अधिकारियों ने उसे जनवरी माह से नालागढ में ही स्टांप पेपर जारी करने का निर्देश जारी किए। इस मौके पर प्रधान परिषद के अध्यक्ष पुनीत कौशल, अशोक राणा, समर चंदेल, नसीब सिंह, क्योरटेक ग्रुप के एमडी सुमीत सिंगला, भारत उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, बद्दी के प्रबंधक तरूण कुमार सिंह, सौरभ भंडारी, प्रेम बंगा, प्रमोद कुमार, आयुष भुटानी, नरेंद्र शर्मा, कौशल कुमार, मुकंद केला, विनोज जिंदल ने भाग लिया।