दोनों बेटियों ने मैडल जीत कर किया बद्दी का नाम रौशन
बद्दी/सोलन (सचिन बैंसल)। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश में बद्दी का नाम रोशन करने वाली खुशी ठाकुर व प्रेरणा ठाकुर को स्थानीय लोगों ने बद्दी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। खुशी ठाकुर ने अंडर 15 वर्ग में रजत तथा प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीता है।
इन दोनो छात्राओं का पहले एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर स्थानीय लोगों उनका वेलकम किया। उसके बाद बद्दी टोल बैरियर पर लोगों ने फूल मालाओं दोनों बेटियों को सर आंखों पर बैठाया। बद्दी बस स्टैंट से लेकर बद्दी गांव तक दोनों बेटियों को बाजे गाजे के साथ घर पहुंचाया गया। इस दौरान खुशी ठाकुर के पिता बेअंत ठाकुर व प्रेरणा के पिता व कोच महेंद्र मेहता भी साथ रहे।
स्वागत करने वालों में कृष्ण कौशल, सुशील कौशल रमन कौशल, हरेनक ठाकुर, केवल ठाकुर, सुशील कौशल, रमन कौशल, जसविंद्र सिंह, प्रेरणा के दादा निर्मल मेहता, दीना नाथ ठाकुर, नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, संजीव कौशल, युवा मोरचा के महासचिव संजीव ठाकुर, ओमप्रकाश कौशल, श्याम लाल ठाकुर, डॉ. बहादुर, अधिवक्ता विशेषर शर्मा, हमीद मोहम्मद, बलविंद्र ठाकुर, दिलबाग रनौट, जसवंत ठाकुर समेत गांव के महिला व पुरूषों ने दोनों विजेताओं व उनके पिता को फूल मालाओं से लाद दिया।