सिद्धू का पुतला फूंका व मुर्दाबाद के लगे नारे…
बद्दी (सचिन बैंसल)। पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की गोगा जाहर वीर के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर हिमाचल प्रदेश की करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया। उनकी इस टिप्पणी को लेकर जहा समाज में लोग सिधु का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर करनी सेना के हिमाचल प्रांतके वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव मेहता ( संजू ) ने कहा सीधू का गोगाजी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है उसके लिए वह समाज से माफी मांगे नहीं तो उनका हिमाचल में आने पर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने बताया की इस अभद्र टिप्पणी के लिए यहां एकत्रित सभी लोगों में उनके खिलाफ रोष है और उनका पुतला भी फूका जाएगा इस मौके पर उनके साथ गोगा मेडी के भगत नीतीश मेहता, भगत तरसेम लाल,नमन सेन ,शुभम गुप्ता, मूकल, गोतम, रोहित पंडित, दिव्यम ,तंनवर ,करतार, साहिल, रवि, रोहित तंनवर, गौरव मेहता मनीष, विपन, विक्की, जतिन, शुभम, कुनाल, अभिषेक, अभिनव अमरदीप, दीपू, राहुल, अरुण अन्य करणी सैनिक मौजूद रहे।