राष्ट्रीय ई- कनक्लेव में पुलिस को मिलेगा एक लाख नकद पुरस्कार..
बद्दी (सचिन बैंसल)। ई- सर्विलांस में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बद्दी पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर रजत श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है। हैदरा बाद में 7 व 8 जनवरी को 24वें राष्ट्रीय ई- कनक्लेव में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में बद्दी पुलिस को एक लाख रुपये नकद राशि ईनाम के रूप में मिलेगी।
बद्दी के पूर्व में रहे जिला पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के अथक प्रयासों से बद्दी पुलिस को यह पुरस्कार मिला है। रोहित मालपानी के नेतृत्व में टीम के सदस्य मुख्य आरक्षी विजय कुमार, रोहित सिंह, संदीप कुमार व गृह रक्षक सुनील कुमार 7 को हैदराबाद जाकर यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
बद्दी में पुलिस के प्रयासों से 21 सौ सीसीटीवी कैमरे लगे है। जो सभी आईपी बेस्ड है।
बीबीएन में पुलिस की तीसरी आंख के सक्रिय होने से पुलिस ने करीब दो सौ से अधिक मामले सुलझाए और 5 करोड़ रुपये की रिकवरी हासिल की। इसमें चोरी,लूट व सेंधमारी के 120, करीब 50 मामले हिट व रन के है इसके अलावा करीब मामले हत्या, गुमशुदगी व किडनेपिंग के मामले शमिल है। सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने के बाद बीबीएन में अब चोरी करना आसान काम नहीं रहा है। इससे जहां पर पुलिस की साख आम लोगों में बढ़ी है वहीं पुलिस को भी अपराधी तक पहुंचने में काफी आसानी हुई है। साथ ही कम समय में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग रही है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बद्दी पुलिस यह अवार्ड 7 व8 को हैदराबाद में राष्ट्रीय ई- कनक्लेव में मिलेगा।