अमृतसरः करंट लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक स्काईवे कंपनी में काम करता था। काम के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है। वहीं, मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार ने बताया कि मृतक का नाम प्रदीप कुमार है और वह वेरका इलाके के सुंडीसारी का रहने वाला है। प्रदीप कुमार पिछले 10-12 साल से स्काईवे कंपनी में काम करता था। अचानक बिजली का काम करते समय उसे करंट लग गया। कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं परिवार का आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी प्रदीप की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बता रहे है। परिवार का कहना है कि कर्मचारी झूठ बोल रहे है। वहीं कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार कंपनी में काम करता था और साइड पर काम करने गया था। जहां बिजली का काम करते समय उसे करंट लगा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार के शव को कब्जे में ले लिया गया है और रिपोर्ट के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।