अृमतसरः विदेश भेजने के नाम पर हज़ारों गरीब परिवार ठगी का शिकार हो चुके हैं। ताज़ा मामला अमृतसर के मजीठा रोड़ से सामने आया है जहां एक गरीब परिवार से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें एक गुरदासपुर के एजंट द्वारा पीड़त परिवार से ठगी की है।
इस मामले को लेकर आज यह गरीब परिवार डिप्टी कमिश्ननर को मांग पत्र देने के लिए पहुचा जिनके साथ बाल्मिकी ओर धार्मिक जत्थेबंदीयां भी थी। इस मौके उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके भाई से विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की गयी है। उन्होंने कहा कि एजंट ने 5 लाख लेकर हमारे भाई को बाहर तो भेज दिया लेकिन न तो वहां पर उसे कोई काम दिलवाया गया ओर न ही रहने के लिए कोई जगह दी गई। जहां वह भूखा-प्यासा तड़फता रहा। जब हमने इस मामले में एजंट से बात की तो उन्होने का कि अगर आपने अपने भाई को वापस भारत बुलाना है तो 60 हज़ार रुपये ओर लगेगें। हमने पैसे देकर अपने भाई को वापिस बुला लिया ओर इस एजंट की शिकायत पुलिस से की, लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अगर उनके मामले में सुनवाई न कि गई तो 14 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ भंडारे पुल पर भुख हड़ताल पर बैठकर पंजाब सकरार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेगें। इस समय बाल्मिकी ओर धार्मिक जत्थेबंदियां भी मौदूद थी, उन्होंने कहा कि अगर पीड़त परिवार के साथ कुछ अनहोनी घटना होती है तो उसका ज़िंम्मेवार अमृतसर पुलिस प्रशासन ओर पंजाब सरकार होगी। उन्होंने कहा कि अमृतसर की एसडीएम ज्योति बाला मट्टू ने हमें आश्वासन दिया है कि इस मामले को लेकर जल्द से जल्द जांच करके अगली कारवाई की जाएगी।