अमृतसरः जिले में दिन-ब-दिन लूट और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला जुझार सिंह एवेन्यू, एयरपोर्ट रोड से सामने आया है, जहां कुछ हमलावरों ने एक महिला का तेजधार हथियारों से बेरहमी से कत्ल कर दिया। मृतिका की पहचान शैली अरोड़ा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान महिला घर में अकेली मौजूद थी और मृतिका महिला के परिजन किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे। घटना के दौरान महिला का पति ड्यूटी पर गया हुआ था और बेटी स्कूल में मौजूद थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक महिला का खून से लथपथ शव अलमारी में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।