पंजाब,अमृतसर: जानवरों पर क्रूरता के मामले अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। ताज़ा मामला अमृतसर के जंडियाला गुरू से सामने आया है, जहां की एक सीसीटीवी वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ी महिला द्वारा कुत्ते को मारकर घर से बाहर फैंक रही है। यह वीडियो देख हर किसी का दिल दहल जाएगा।
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. रोहन मेहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जानवरों से प्यार करना चाहिए। उन्होंने कहा यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर हर किसी का मन जरूर दुखी होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम इस घटना पर सख्त एक्शन लेते हैं तो ब़ज़ुर्ग महिला की ज़िंदगी भी खराब होगी इसलिए हम इस महिला को चेतावनी दे रहै हैं एसी हरकत दोबारा न हो। इसके साथ ही हम पंजाब के लोगों से भी अपील करते हैं कि इन बेज़ुबान जानवरों को इस तरह मत मारें।
बता दें कि जंडियाला गुरु का यह वीडियो वायरल होने के बाद इलाका निवासियों ने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है यह देखने का विषय है। वहीं, इस मुद्दे पर समाज सेवी संस्थाओं ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वे मासूम जानवरों के साथ ऐसी हरकतें न करें।