मालिक और महिला पर केस दर्ज
अमृतसरः मजीठा रोड पर स्थित Sky Z A Family Salon & Spa Center में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पा सेंटर में यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा हैकि पुलिस ने रेड करके स्पा सेंटर के मालिक शक्ति शर्मा और उसके साथ काम करने वाली महिला राजविंदर कौर को काबू करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि 5 लोगों को राउंडअप किया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजविंदर कौर और शक्ति शर्मा ने 2 साल पहले स्पा सेंटर को खोला था और यहां पर जिस्मफिरोशी का काम चल रहा था। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ हरमनजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर रेड करके स्पा सेंटर के मालिक और महिला के अलावा 5 और लोगों को राउंडअप किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अगर वह गलत पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।