अमृतसरः पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा नाबलिग स्टूडेंटस को वाहन चलाने को लेकर कई दिनों से निर्देश दिए जा रहे है कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जिनकी उम्र 18 साल से कम है, वे 100 सीसी या उससे अधिक के दोपहिया वाहन न चलाएं। इसको लेकर सेमिनार के जरिए अलग-अलग स्कूलों में जाकर भी छात्रों को समझाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही थी रहे हैं।
जिसके चलते पंजाब सरकार ने स्कूल के विद्यार्थियों को 20 अगस्त तक का समय दिया था और इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कर्मियों को चालान ना काटने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज अमृतसर ट्रैफिक पुलिस ने जीटी रोड पर नाकाबंदी करके स्कूलों से आ रहे छात्रों को रोककर उनके वाहनों के कागज चैक किए। जिन छात्रों के पास 100 सीसी या उससे अधिक के दो वाहन थे, पुलिस ने उन छात्रों के चालान काटे।
वहीं पुलिस से बचने के लिए छात्रों ने अनोखा तरीका अपनाया हुआ था। दरअसल, पुलिस से बचने के लिए छात्रों ने स्कूल की पार्किंग में नहीं बल्कि प्राइवेट पार्किंग में वाहन लगाए हुए थे। इस दौरान पुलिस ने भी प्राइवेट पार्किंग के पास नाकाबंदी करके छात्रों के वाहनों के चालान काटे। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह ने बताया कि स्कूलों में लगातार सेमिनार आयोजित कर छात्रों को समझाया जा गया कि वे 100 सीसी या उससे अधिक दो पहिया वाहन ना चलाएं।
उन्होंने कहा कि छात्रों को कहा गया है कि वह बिना गियर वाले 50 सीसी के दोपहिया वाहन ही चलाएं, लेकिन फिर भी छात्रों को समझ नहीं आ रहा है। जिसके चलते आज कई छात्रों के वाहनों के चालान काटे गए है। एडीसीपी ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो उनके अभिभावकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।