अमृतसर। शहर में नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिस मुलाजिमों के साथ हेलमेट न पहनने को लेकर एक व्यक्ति द्वारा बहस बाजी करने का मामला सामने आया है। जहां, नॉवेल चौक पर पुलिस मुलाजिम नाकाबंदी कर वाहन चालकों का चालान काट रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाया आया। जिसके बाद नाके मौदूज पुलिस मुलाजिमों ने रोककर चालान कटने लगे।
जिसके बाद व्यक्ति से हेलमेट पहनने के लिए कहा गया तो वह व्यक्ति कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं हेलमेट नहीं पहनूंगा भले ही मेरे सिर पर लात मारी जाये। जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों ने उसका हेलमेट और मिस बिहेव का चालान काटकर रसीद उसे दे दी।