तरनतारन : कस्बे चोहला साहिब में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जहां आज दोपहर हमलावारों ने फोन करके युवक को घर से बाहर बुलाया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। हादसे में गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सतनाम सिंह सत्ता पुत्र गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल सतनाम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा हैकि किसी ने सतनाम को फोन कर घर से बाहर आने को कहा था। जब वह अपने घर से निकलकर बताए गए स्थान पर पहुंचा तो बाइक सवार कुछ हमलावारों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें तैनात कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।