अमृतसरः पंजाब में गोलियां चलने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन राज्य में गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला गांव दरबुर्जी से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े घर में घुसकर दो युवकों ने गोलियां चला दी। इस घटना को लेकर परिवार में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
Punjab News: दिन दहाड़े घर में घुसकर हमलावारों ने चलाई गोलिया, एक घायलhttps://t.co/kNQHMxXv0R#PunjabNews #BREAKING #encounternews pic.twitter.com/x9wymNZ6wg
— Encounter India (@Encounter_India) August 24, 2024
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावार घर में घुसकर फायरिंग कर रहे है। वहीं बच्चों की ओर से हाथ जोड़े जा रहे है और महिला हमलावारों को गोलियां ना चलाने के लिए रोक रही है। लेकिन हमलावारों ने एक फिर भी व्यक्ति पर गोलियां चला दी।
गोली लगने से व्यक्ति वहीं जमीन पर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा भी हमलावार के आगे हाथ जोड़ रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो जाते है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।