अमृतसरः जिले में लूटपाट की घटनाओं पर नकेल कसते हुए 72 घंटे में हैलो फूड रेस्टोरेंट में हुई लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले जंडियाला गुरु इलाके में एक निजी रेस्टोरेंट में लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर घटना को अंजाम देते हुए 32,000 रुपये और दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने गई टीम को देखकर एक आरोपी ने घर की छत से छलांग लगा दी। जिसके चलते आरोपी की टांग पर चोट भी आई है।
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना के दौरान इस्तेमाल की गई दो पिस्तौलें बरामद की गई हैं। आरोपियों की पहचान अजयपाल सिंह उर्फ अजय, परमजीत सिंह उर्फ परम, शरणजीत सिंह उर्फ सोनी और मनप्रीत सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि मामला दर्ज करके उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। जबकि एक अन्य आरोपी गुरशान सिंह निवासी धारण फरार है। फिलहाल 5वें आरोपी की तलाश के साथ अन्य किसी की शमूलियत को भी जांच की जा रही है।