अमृतसर। प्रदेश के युवा जहां शिक्षा के जरिए अपना भविष्य सवारते नजर आ रहे हैं, वहीं गांवों के कुछ युवा शहरों में पहुंचकर मोटरसाइकिल और स्कूटर चुराते नजर आ रहे हैं। जहां, एक ताजा मामला सामने अमृतसर के ग्रामीण इलाके से आया है। अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
एसपी मनिंदरपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से भारी मात्रा में पैसा, बाइव व एक्टिवा से बरामद हुई है। आरोपियों की 20 से 24 साल के बीच के उम्र हैं। ये युवक छात्र हैं और पढ़ाई के दौरान चोरी के वारदातओं को अंजाम देते हैं। एसीपी नॉर्थ ने कहा कि पकड़े गये युवकों की रिमांड हासिल करके उनसे पूछताछ की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लो की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, कि अगर किसी भी तरह से लूटपाट की कोई घटना होती है तो उसे जल्द से जल्द ट्रेस किया जाए और दोषियों का पता लगाया जाए।