अमृतसर। शहर के तिलक नगर से एक गुंडागर्दी की खबर सामने आई है। जहां एक रेस्टोरेंट मालिक संजीव महाजन को अपने रेस्टोरेंट के सामने शराब पीने से रोकना महंगा पड़ गया। रेहड़ी लगाने वाले बगीरथ सिंह ने करीब 15 नौजवाने के साथ जानलेवा हमला बोल दिय़ा। मामला बारे पीड़ित होटल मालिक ने बताया कि वह तिलक नगर इलाके में एक होटल चलाता हूं और उसके होटल के सामने बगिरथ नाम का एक प्रवासी युवक फास्ट फूड स्टॉल चलाता है।
विरोध करने वाले लोगों को शराब परोसता है। जिसके बाद विरोध करने पर करीब 15 युवकों को साथ लेकर आए और उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके बाद मेरे बेटे के साथ मारपीट की और मेरी सोने की चेन छीन ली। पुलिस को शिकायत भी दी गई। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, 3 महीने से पुलिस स्टेशन का चक्कर लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब से न्याय की गुहार लगाई है।
इधर, थाना ए डिवीजन के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने कहा कि उन्होंने पूरी घटना की जांच की है और शिकायतकर्ता संजीव महाजन के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।