अमृतसरः शहर के सुल्तानविंड गांव में एक दुकान को बेचने के बाद दुकान के पुराने मालिक के परिवार वालों द्वारा दोबरा दुकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए जसपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने यह दुकान 2013 में ढाई लाख रुपये में जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति से खरीदी थी और यह ज़मीन लाल रेखा के अंदर होने के कारण इसकी रजिस्ट्री और अनुबंध नहीं हुआ था। अब चार-पाँच महीने पहले जसवन्त सिंह की मृत्यु हो गई जिसके बाद उनके परिवार वाले दोबारा दुकान पर कब्ज़ा कर रहे हैं और हमें दुकान खोलने नहीं दिया जा रहा है। जब हमने उनसे कहा कि हमने यह दुकान ढाई लाख रुपये में खरीदी है तो उन्होंने कहा कि , वह वापस ले लो।
जसपाल सिंह ने कहा कि उनकी दुकान का कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है और वह उस दुकान से अपना घर चला रहे हैं। और जिसने दुकान का इकरारनामा भी पुलिस के सामने पेश कर दिया है। इसके बावजूद भी पुराने दुकान मालिकों ने दुकान पर कब्जा कर उसका बोर्ड हटा दिया है और दुकान पर अपना ताला लगाकर खुलेआम दबंगई कर रहे हैं।
पीड़ित दुकानदार ने कहा कि उसने अब इस संबंध में माननीय न्यायालय में मामला दायर किया है और उन्होंने दुकान के पुराने मालिकों के खिलाफ अमृतसर सुल्तानविंड पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। सुल्तानविंड थाने के पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनका तबादला इस थाने में हुआ है। उन्होंने कहा कि दुकान के विवाद का मामला उनके ध्यान में है और इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।