
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई व उस की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली में आज CHC दुलैहड़ से सुचना मिली की जसविन्द सिंह(65) पुत्र नसीब चन्द निवासी गांव व डा0 कोट फतूही तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब व कमलजीत कौर पत्नी जसविन्दर सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है यहां जसविंदर मृत घोषित कर दिया गया।
सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची कमलजीत कौर का मेडिकल करवाया गया और कमलजीत कौर का व्यान कलमबन्द किया गया जिस पर पता चला कि जसविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी स्कूटी संख्या (पीवी 24 डी-3696 पर अपने घर से अपनी बेटी के ससुराल घर व्रह्मपुर पंजाब जा रहे थे । जब यह पोलियां से लालूवाल की तरफ जा रहे थे तो प्रधान के मकान के सामने सड़क पर अचानक नील गाय दौड़ती हुई सड़क पर स्कूटी के आगे आ गई।
जिससे बचने के लिये जैसे ही जसविन्द्र सिंह ने स्कूटी की व्रेक लगाई तो स्कूटी एकदम स्किड होकर पलट गई तथा ये दोनों पति-पत्नी स्कूटी सहित रोड़ से नीचे झाड़ियों में जाकर गिरे जिससे कमलजीत कौर व जसविन्द्र सिंह को काफी चोटें आईं । कमलजीत कौर के शोर मचाने पर पंचायत प्रधान व अन्य लोग मौके पर पहुंचे जो पंचायत प्रधान राकेश कुमार अपनी गाड़ी में इन दोनों को इलाज हेतू CHC दुलैहड़ ले आए ।
यह हादसा इनकी स्कूटी के आगे अचानक नील गाय आने के कारण हुआ है जिसमें किसी की कोई गलती या लापरवाही नहीं पाई गई है ।मृतक जसविन्द्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवा कर शव को अन्तिम संस्कार हेतु उसके वारिसों के हवाले किया गया । थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बतलाया कि घटना के संदर्भ में धारा 194 BNSS के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।