
मोहाली : पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लग्जरी कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को नौ लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी सांझा करते हुए एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि एक मामले की जांच के दौरान रमेश निवासी रोहतक को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना का नाम अमित निवासी रोहतक बताया, जो कि विदेश भागने की फिराक में था।
जिसे स्पेशल सेल ने दिल्ली इंटरनैश्नल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग राज्यों से एक्सीडेंटल गाड़ियां खरीदते थे और उनके कागजात अपने पास रख लेते थे और गाड़ियों को नष्ट कर देते थे और उसके बाद उसी मार्का और रंग की लग्जरी कारों की चोरी करके और इंजन और चैसी नंबरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद, वे उन्हें म्यांमार आदि देशों में बेचते थे। साथ ही यह गिरोह 400 लग्जरी गाड़ियों को नैशनल बॉर्डर पार भी करा चुकें हैं।