जालंधर, ENS: दोआबा चौंक के पास नगर निगम की तहबाजारी टीम ने देर रात कार्रवाई की। वहीं इस मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। जहां देर रात लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, देर रात दो पक्षों में अड्डा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि उनका वहां पर काफी समय से अड्डा लग रहा है, लेकिन उसके बाद दूसरे पक्ष ने अड्डा लगाना शुरू कर दिया।
जिसको लेकर दोनों में काफी हंगामा हो गया। इस मामले को लेकर नगर निगम की टीम को सूचना दी गई। व्यक्ति ने दूसरे पक्ष पर पैसे देकर कार्रवाई के आरोप लगाए है। व्यक्ति ने कहा कि नगर निगम की टीम ने बिना चेतावनी देकर देर रार कार्रवाई की और उनका सामान जब्त कर लिया। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि दूसरे पक्ष के पास एक व्यक्ति आता है जिसने उसके पिता पर हमला कर दिया। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
व्यक्ति ने कहा कि वह 30 से 35 साल से यहां पर अड्डा लगाकर काम कर रहे है। लेकिन देर रात नगर निगम की कार्रवाई को लेकर कहा कि वह 8 से 9 माह से इसी अड्डे पर रह भी रहे है, लेकिन उस समय नगर निगम की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा अड्डा लगाए जाने को लेकर उसने शिकायत की तो अब देर रात नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंच गई।