ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश भाजपा सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बुधवार को ऊना सदर भाजपा कार्यकारिणी ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विचार मंथन किया। वहीं रैली के सफल आयोजन के लिए मंडल भाजपा से 700 से अधिक कार्यकर्ताओं को मंडी ले जाने का आह्वान किया गया।
इस दौरान सदर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ रामपाल सैनी को सभी कार्यकर्ताओं को ऊना से मंडी ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूचना डॉ रामपाल सैनी से साझा की जाएगी। इसी के आधार पर ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र से से मंडी जाने वाले तमाम कार्यकर्ताओं के जाने की व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस दौरान वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। जबकि प्रदेश में भी पिछले 4 सालों में भाजपा की सरकार के सत्तासीन होने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के लिए अथाह धन उपलब्ध कराया है। उन्हें कहा कि सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर लाखों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मंडी पहुंचकर इस रैली को सफल बनाएंगे।