![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोहालीः जिले में आए दिन चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार चोरों द्वारा दूध की ट्रे चोरी कर ली गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक चोर गाड़ी में से आता है और दूध की ट्रे लेकर फरार हो जाता है।
इसी तरह दूसरी घटना में चोर दुकान से प्लास्टिक का सामान लेकर फरार हो जाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे दुकान से महिला गई तो चोर तुरंत चोर आ गया और दुकान के बाहर टहलने लग गया। जिसके बाद चोर आसपास देखता है और बड़े आराम से दुकान के बाहर पड़ा प्लास्टिक का सामान लेकर पैदल ही फरार हो जाता है। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान वहां पर लोग घूम रहे है, लेकिन 2 मिनट में चोर पैदल ही सामान लेकर मौके से फरार हो जाता है।