![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: थाना भार्गव कैंप में सहज गार्मेंट की दुकान पर 10 से 15 युवकों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान युवकों द्वारा दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की गई और दुकानदार को घायल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार भार्गव कैंप मार्किट में कपड़े की दुकान पर हमलावरों द्वारा तेजधार हथियारों से बाप-बेटे पर हमला कर दिया। वहीं हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किरपाण से हमलावारों द्वारा दुकान मालिक पर हमला किया गया है।
Jalandhar News: Sajan Garments में हुई हमले की CCTV आई सामनेhttps://t.co/5WcvvJZOqX#फर्जी_मुकदमा_वापस_लो #hotstar #RanveerAllahbadiaControversy pic.twitter.com/myeFBv08j5
— Encounter India (@Encounter_India) February 12, 2025
हादसे में घायल बाप-बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। हमले की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमले की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। झगड़े की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप के पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित आकाश ने आरोप लगाए है कि हमलावार नशे के आदी है। आज हमलावारों द्वारा दुकान पर आकर जमकर तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद वह तिजौरी से 60 से 70 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना है कि तोड़फोड़ में उसका 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
आकाश ने कहा कि व्यक्ति सरेआम नशे का काम करता है और वह अपने साथ निक्कू, कुशल, निक्कू का भतीजा सहित कई लोग शामिल थे। पीड़ित ने कहा कि देर रात शराब पीकर हमलावार ने उसे गालियां निकाली। आकाश ने कहा कि मेरा किसी के साथ झगड़ा हुआ था और वह उसके पक्ष में आया है। आकाश के अनुसार देर रात वह बात खत्म करके आ गया। आज वह दुकान पर बैठा हुआ था, इस दौरान वह नशे में धुत्त होकर दुकान पर हमला करने लगा। हादसे में उसके और पिता पर गंभीर चोटें लगी है।
हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन पहले ही इलाके में नशे को लेकर धरना लगाया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद आज सरेआम दुकान पर हमलावारों द्वारा की गई गुंडागर्दी के दौरान दुकानदार ने सरेआम युवकों पर नशे का सेवन करने और नशे का कारोबार करने के आरोप लगाए है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।