जालंधर, ENS: एपीजे को लेकर बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें कॉलेज के कुछ युवकों द्वारा हथियार से गाड़ी की तोड़फोड़ की गई। अभी यह मामला थमा नहीं है कि अब फिर से एपीजे कॉलेज विवादों में आ गया है। दरअसल, अब एक अन्य स्टूडेंट की वीडियो वायरल हो रही है।
जिसमें स्टूडेंट कॉलेज में पिस्तौल लेकर आ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट से दब में पिस्तौल रखी हुई है और वह रील बनवा रहा है। हालांकि यह वीडिय कुछ सेकेंड की है। वीडियो में पिस्तौल लाइसेंसी है या नहीं इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कॉलेज के मैदान में पिस्तौल लेकर घूमना प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।