फिरोजपुरः नेशनल हाइवे मौजे वाले पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को कार चालक ने टक्कर मार दी। मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार महिला और एक व्यक्ति रोड क्रास कर रहे थे, अचानक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे महिला रोड पर गिर गई। वहीं पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल जलालाबाद में दाखिल करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।