बेतियाः 7 युवकों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक स्थित शिव मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिउलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के बेटे सौरभ कुमार राव (19) के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक, सौरभ अपने जीजा के भाई अनुज कुमार के साथ मोहर्रम चौक गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उनका पीछा किया। तब साथ का युवक बाइक से उतरकर भाग गया, जबकि सौरभ अपनी जान बचाने के लिए हरिवाटिका चौक की ओर भागा और इस दौरान वह बाइक से गिर पड़ा था, जिसके बाद अपराधियों ने उसे शिव मंदिर के पास घेर लिया जिसके बाद सभी ने सौरभ को फिल्मी स्टाइल में पहले चाकू से गोदा, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चाकू के 5 निशान मिले हैं। परिजनों ने बताया कि सौरभ मेघालय मे पोस्ट ऑफिस मे क्लर्क के पद पर था। 1 साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी।
थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मामले मृतक के परिजनों ने आवेदन दिया है, एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जीजा के भाई अनुज का अबतक कोई पता नहीं है। वहीं सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया है।