जालंधरः शहर में कुत्तों के आतंक के चलते गुरुद्वारा साहिब से अकेली लौट रही 65 साल की बुजुर्ग को स्ट्रीट डॉग्स ने चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार 65 साल की बुजुर्ग महिला को आठ कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके चलते बुजुर्ग महिला बीच सड़क पर गिर पड़ीं ओर उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। कुत्तों ने बुजुर्ग को शरीरी के कई हिस्सों पर काटा। यह घटना सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास की है। बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल में दाखल करवाया गया है। बुजुर्ग के शरीर पर 25 से ज्यादा डॉग बाइट के निशान हैं। सिर में चोट भी लगी है।
Jalandhar News: आवारा कुत्तों का आतंक, 25 जगहों पर बुजुर्ग महिला को नोचा
more info : https://t.co/iW8BxlDxhb#JalandharNews #AlluArjunArrest #INDvsAUS #dogattack #CCTV pic.twitter.com/nHvD6mcGxi— Encounter India (@Encounter_India) December 14, 2024
पीड़िता के पति ने कहा कि कॉलोनी में छत पर धूप में बैठे युवक ने दूर से देखा ओर उसने मौके पर पहुंचा और डॉग्स को भगाया। उनके साथ एक अन्य युवक और कश्मीरी शख्स ने खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वह उन्हैं लेकर निजी अस्पताल गए थे, , लेकिन डॉग बाइट का केस होने के कारण सिविल अस्पताल ले जाने को कहा गया ।