तरनतारन: जिला तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के अंतर्गत आने वाले कस्बे अमरकोट में किसान संगठनों ने आज चौक जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार और हरियाणा पंजाब सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में किसान संघर्ष कमेटी पंजाब कोट बुड्ढा जोन के अध्यक्ष दीदार सिंह लखना ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बड़े पैमाने पर टकराव में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान अपनी 10 जायज मांगों को लेकर एक महीने से बॉर्डर पर बैठे हैं, दूसरी ओर केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार के साथ मिलकर किसानों पर अत्याचार कर रही है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, जिनको पंजाब सरकार जबरदस्ती हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसी विरोध में आज उन्होंने यह पुतला जलाकर अपना विरोध जताया गया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की जायज मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।